Breaking News

पंखे पर लटककर युवक ने लगायी फांसी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत स्टेशन रोड स्थित शिवम गली में गुरूवार की सुबह 7 बजे बंद कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई एक युवक की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया ।

लोगो द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि इसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराष्ट्र के सुखदेव रोड लोहरा सागली के निवासी पोटल शंकर शालूके का पुत्र शरद पोटल शालूके उम्र 25 वर्ष पिछले लगभग एक वर्ष से नगर में सोने-चांदी के आभूषणों की गलाई का कार्य करता था। वह अपने दो अन्य साथियों आकाश भारत तथा मयूर गणपति के साथ एक ही मकान में रहता था।

उसके साथ रह रहे आकाश भारत तोलुके और मयूर गणपति जाधव ने बताया कि गुरुवार सुबह शरद सबसे पहले उठा और टहलने चला गया। सात बजे टहलकर लौटा तो ऊपर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद साथ रहने वाला उसकी बुआ का लड़का आकाश ऊपर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो आकाश ने आसपास के लोगों को बुलाया।

लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो शरद पंखे के हुक से फंदे के सहारे लटका था। शरद अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन है जिसकी शादी हो गई है। वह अपनी बुआ व मामा के लड़के के साथ लगभग 10 माह से रसड़ा में रह कर सोना चांदी गलाने का काम करता था। लॉकडाउन के चलते वह आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था।

उसने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दे दी। सीओ रसड़ा केपी सिंह ने बताया कि युवक का मोबाइल नंबर ले लिया गया है। कॉल डिटेल से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने किन-किन लोगों से बात की और किन परिस्थितियों में खुदकुशी की है।

कब उसने फांसी लगा लिया किसी को पता नहीं चला।सुबह लगभग 7 बजे जब उसके साथियों ने कमरे के बंद दरवाजे को खोलवाने की कोशिश की और दरवाजा न खुलने पर जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में उसका शव छत के पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पंखे से उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को युवक के शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नही बरामद नहीं हुआ है किंतु उसके जेब से एक मोबाइल, पैसे, आधार कार्ड बरामद किया है ।पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है ।

News Source
https://www.balliaxpress.com/

 

Loading

Back
Messenger