Breaking News

रसड़ा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर समेत लाखों की चोरी

रसड़ा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर समेत लाखों की चोरी रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के रामनगर बसनही गांव के पंचायत भवन के दरवाजा का ताला तोड़कर बुधवार की रात्रि चोरों ने कम्प्यूटर सहित लाखों रूपयो के सामान पर हाथ साफ किया. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्राम प्रधान हरिनारायण राजभर एवम ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस जांच की कार्रवाई में जुट गई है. मध्य रात्रि में चोरों ने पंचायत भवन के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और पंचायत भवन में रहे कम्प्यूटर का संपूर्ण सिस्टम सहित बैट्री के साथ अन्य सामानों पर हाथ साफ किया. सुबह इसकी जानकारी होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की कार्रवाई में जूट गई है.

Loading

Back
Messenger