संतोष कुमार सिंह, बलिया रसड़ा. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं का हाल पहले से ही खस्ता है। जो व्यवस्थाएं हैं उनमें भी चोर-उचक्के पलीता लगा रहे हैं। रसड़ा क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवारी में बुधवार की रात तीसरी बार पीएचसी की दीवारों में लगे शीशे के जंगले तोड़ कर पंखे चुरा लिए गए। चोरी की इस घटना से स्वास्थ्य कर्मचारियों में जहां भय का माहौल कायम हो गया है, वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। एक तो क्षेत्र के अस्पतालों में सुविधाएं पहले ही कम हैं, वहीं गर्मी के मौसम में पंखे तक चोरी हो जाने से संकट और भी गहरा गया है। पीएससी के फार्मासिस्ट संजीव कुमार की तहरीर पर रसड़ा पुलिस अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस स्वास्थ केंद्र में लगातार तीसरी बार कक्ष के शीशे तोड़ने व पंखा खोल लिए जाने की घटना घटित हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व ही पानी टंकी का सप्लाई पाइप भी चोर लेकर चले गए किंतु पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा सकी।