चिकित्सक के जनाजे में हजारों हुए शामिल, अकीदत पेश की रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं पूर्व सभासद डा. फैय्याज अहमद 81 वर्ष का रविवार की रात नगर के हास्पिटल रोड स्थित उनके पैतृक आवास पर अंतिम सांस लिया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सको समेत नगर में शोक की लहर दौड़ गई. नगर पालिका परिषद कार्यालय पर नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में नपा कर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके जनाजे की नमाज में हजारों लोगों ने शिरकत कर उन्हें खराजे अकीदत पेश की.