Breaking News

धमकी देकर छिब्बी गांव से बेटे का अपहरण, रसड़ा थाने में नौ पर केस

धमकी देकर छिब्बी गांव से बेटे का अपहरण, रसड़ा थाने में नौ पर केस   बलिया. बच्चों के विवाद में पहले धमकी दी और फिर 13 वर्षीय नाबालिग मनीष राजभर का अपहरण कर लिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छिब्बी गांव स्थित घर से कोचिंग के लिए निकला मनीष आज तक घर नहीं पहुंचा. करीब दो साल पूर्व नवंबर 2021 इस घटना को लेकर बलिया न्यायालय के निर्देश पर आज रसड़ा पुलिस ने नौ लोगों पर धारा 364 के तहत अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज किया है. रसड़ा थाना के छिब्बी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी गिरजा राजभर ने बताया कि उनका पुत्र मनीष राजभर 29 नवंबर 2021 को घर से कोचिंग करने गया लेकिन आज तक नहीं लौटा. महिला ने इसकी गांव निवासी मंगनी राजभर, अभिषेक राजभर, सविता देवी, बिहारी प्रसाद, शिमला देवी, महातम प्रसाद, दीपू कुमार और धर्मदेव राजभर समेत नौ लोगों पर अपने बेटे का अपहरण करने की आशंका जताई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दिया है. बलिया से की रिपोर्ट अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं. https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

Loading

Back
Messenger