रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के निकट बाइकों के टक्कर में दो छात्रा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल : बलिया. रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के सरदासपुर गांव के निकट मंगलवार की सायं दो बाइकों के आमने-सामने हुए टक्कर में एक ही बाइक पर सवार दो छात्रा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुँचाया. मिली जानकारी के अनुसार कुरेम निवासी छात्रा अंजली (25), सोनी (18) अपने एक साथी गोलू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रसड़ा से गांव जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही बाइक उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकली. तीनों घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अंजली व गोलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बलिया से की रिपोर्ट अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं. https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.