संतोष कुमार सिंह, रसड़ा,बलिया रसड़ा,बलिया. बिजली चोरों और बकाएदारों पर शिकंजा कसने के लिए रसड़ा के स्टेशनरोड एवम मेरुराय के पूरा में विद्युत विभाग एवम विजिलेंस टीम ने संयुक्त कॉम्बिंग अभियान चलाया. इस अभियान में चोरी से विद्युत प्रयोग करने पर तीन लोगों पर मुकदमा एवम दर्जनों बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से चोरी की बिजली इस्तेमाल करने वालों और बकायेदारों में हड़कंप मच गया। बकाएदारों को बिल जमा करने को कहा गया. इस मौके पर सचल दल मे सत्यम कुमार अवर अभियंता रसड़ा, इजहार अहमद प्रभारी बिजलेंस, राजकुमार हेड कॉन्स्टेबल, नागेंद्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल, अमित तेजू मिश्रा, इत्यादि मौजूद रहे.