Breaking News

रसड़ा में अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रक, ड्राइवर केबिन के परखच्चे उड़े, खलासी की गई जान

ट्रक चालक को झपकी आने से रसड़ा-बलिया मार्ग के माधोपुर चीनी मिल के पास मंगलवार की भोर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन खलासी छोटू पुत्र सुलम राम निवासी औरंगाबाद बिहार की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक में लदा लोहा ट्रक केबिन को चीरते हुए खलासी के पास आ जाने से पुलिस को उसका शव निकालने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी और अंत में कटर से काटकर शव को बाहर निकाला जा सका. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार ट्रक पर लौह सामग्री लादकर चालक व खलासी बलिया से रसड़ा की तरफ जा रहे थे कि माधोपुर के समीप चालक को अचानक झपकी आ जाने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में पलट गया. इस बीच चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Loading

Back
Messenger