रसड़ा के मुंसफी तिराहे पर जाम में फंसे बाइक सवार के नोट से भरे बैग पर उचक्कों ने किया हाथ साफ रसड़ा (बलिया). नगर स्थित मुंसफी तिराहे पर शनिवार की दोपहर में जाम में फंसे बाइक सवार मुनिब की झोले में रखे रूपयों पर उच्चको ने हाथ साफ किया. मुनिब के झोला गायब होने पर पैरो तले जमीन ही खिसक गई. मुनीब की हो हल्ला मचाने पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए. दिन-दहाड़े बिच बाजार में हुई इस भीषण उच्चकागिरी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारे लाल चौराहे के समीप स्थित बंटी स्टोर के मालिक संजय कुमार ने अपने मुनीब अरविंद गुप्ता निवासी महराजपुर को 4 लाख 60 हजार रूपये देकर एचडीएफसी बैंक रसड़ा में जमा करने को भेजा.अरविंद गुप्ता पैसा झोला में रखकर बाइक के अगले हिस्से में टांग कर चल दिए. इस बीच जब वह मुंसफी तिराहा के पास पहुंचे तो जाम लगे होने के चलते बाइक रोक दी. इस बीच पलक झपकते ही उच्चकों ने रूपयों से भरा झोला लेकर रफ्फू चक्कर हो गए. पीड़ित व बंटी स्टोर के स्वामी द्वारा उच्चकागिरी की घटना की जानकारी देने पर पुलिस सीसी टीवी कैमरों को खंगाल कर उच्चकागिरी की घटना को पर्दाफाश करने में जूट गई है. नगर के मुंसफी तिराहे पर मुनिब के साथ हुई उच्चाकागिरी की घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि पीड़ित व बंटी स्टोर के स्वामी द्वारा उच्चाकागिरी की घटना की जानकारी दी गई है. घटनाक्रम के आधार पर पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.