Breaking News

भैंस मालिक के जागने पर भैंस एवम् उसके बछड़े को छोड़ कर भैंस चोर पिकप लेकर हुए फरार

भैंस मालिक के जागने पर भैंस एवम् उसके बछड़े को छोड़ कर भैंस चोर पिकप लेकर हुए फरार   बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में शनिवार की देर रात्रि  भैंस मालिक के जागने पर भैंस एवम् उसके बछड़े को छोड़ कर भैंस चोर पिकप लेकर भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. राजमलपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया की मेरे दरवाजे से दो सौ मीटर दूर स्कूल के समीप पिकप गाड़ी खड़ी करके मेरे दरवाजे पर बंधी भैंस एवम उसके बछड़े को चोर खोल ले गए. पिकप पर भैंस लाद रहे थे कि भैंस के चिल्लाने पर मेरी नीद टूट गई. शोर पर चोर भैंस एवम उसके बछड़े को छोड़ कर पिकप लेकर भाग गए. मै अपने पुत्र के साथ बाइक से पिकअप का पीछा कर पिकअप चालक के घर तक पहुंच कर इसकी सूचना 112 नम्बर को दे दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

13 total views , 1 views today

Back
Messenger