Breaking News

रसड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

क्षेत्र के डेहरी गांव में नाग पंचमी के दूसरे गुरूवार को विशाल कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखा कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर छूटने पर दर्शक मायूस दिखे। बलदेव सिंह ने लोहा पहलवान गाजीपुर व पवन पहलवान बलिया से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। जो बराबरी पर छूटी। संजय पहलवान कासिमाबाद और दिलशाद पहलवान गाजीपुर के बीच भी कुश्ती बराबरी पर रही। आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कनौजिया रहे।

इस मौके पर साहब राजभर पूर्व प्रधान, संजय सिंह, राम चीज, जितेंद्र सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, सुनील सिंह, ललित सिंह बिट्टू, अमित सिंह बिट्टू, विश्वामित्र सिंह, आशीष सिंह, सदानंद पासवान, बच्चा सिंह, अंकित सिंह, मनीष तिवारी आदि लोग सहयोग में लगे रहे। रेफरी बबलू सिंह व हरिंदर, स्कोरर बलदेव सिंह तथा  उद्घोषक ललन सिंह एवम रमेश पहलवान रहे।

Loading

Back
Messenger