पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जयपुर शहर ऐतिहासिक दृष्टि और शाही इतिहास के लिए जाना जाता है। जयपुर, भारत के सबसे आकर्षक और सांस्कृतिक जगहों में से एक है। यहां पर आप ऐतिहासिक किलों, महलों और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर देश-विदेश से कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। जयपुर में आपको हर जगह विदेशी पर्यटक देखने को मिल जाएंगे। जयपुर मे् किले और महल जैसे आमरे किला, नाहरगढ़ किला और सिटी पैलेस जैसी जगहों के लिए फेमस है। अगर आप जयुपर जा रहे हैं तो किले देखने के बाद एडवेंचर एक्टिविटी जरुर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इन जगहों के बारे मे बताने जा रहे हैं।
जयपुर में पैराग्लाइडिंग करें
जयपुर में किले और महल देखकर आप भी काफी ऊब गए होंगे। यदि आप रोमांचक पलों का आनंद लेना चाहते हैं तो आप पैराग्लाइडिंग जरुर कर सकते हैं। जयपुर की ऊंची पहाड़ियों और खुली जगहों के कारण यह एक्टिविटी और भी मजेदार हो जाती है। पैराग्लाइडिंद करते हुए आप सुंदर शहर का नजारा देख सकेंगे। एडवेंचर लवर के लिए यह एक्टिवटी बेहद खास लगेगी।
-लोकेशन- रजनी विहार, अजमेर रोड, हीरापुरा, जयपुर, राजस्थान
– समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
– रविवार के दिन बंद रहता है।
मोटर पैराग्लाइडिंग
ज्यादातर पर्यटकों को मोटर पैराग्लाइडिंग की एक्टिविटी बेहद पसंद होती है। ऐतिहासिक किले और महल देखने के बाद आप यहां पर पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं।
– टिकट की कीमत – प्रत्येक व्यक्ति 2249 रुपये है। इसमें आप 20 मिनट की यात्रा कर सकते हैं।
– 500-700 फीट की ऊंचाई पर आप यात्रा कर सकते हैं।
– इसके साथ ही इसमें 10 से 70 वर्ष तक के लोग यात्रा कर सकते हैं।
– समय – प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक
– शाम का समय प्रातः 03:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक
अगर आप जयपुर में हॉट एयर बैलून राइड का मजा लेना चाहते हैं तो आप आमेर किला और जल महल जा सकते हैं। यहां सुंदर नजारों के साथ-साथ आप सुंदर तस्वीरें ले सकते हैं। आपको बता दें कि, हॉट एयर बैलून को उड़ाने वाला पायलट भी आपके साथ ही रहेगा। वहीं, मौसम खराब के दौरान बैलून राइड नहीं कराई जाएगी।
– हॉट एयर बैलून की पैकेज फीस- प्रति व्यक्ति 11,499 रुपये
-तीन व्यक्ति के साथ यात्रा करने पर कुल 43,000 रुपये देने होंगे।
-एक बच्चे के लिए 1 घंटे की सवारी 7000 रुपये में होती है।
– अप्रैल से जून तक सवारी सुबह 5:30 बजे शुरू होती है।
-सितम्बर से मार्च तक आप सवारी सुबह 6:45 बजे और शाम 4:00 बजे ले सकते हैं।