Breaking News

क्रूज टूर पैकेज का लेना है मजा तो इस तरह से IRCTC से बुक करें,ये टूर पैकेज

वैसे कहीं घूमने जाने के लिए टूर पैकेज एकदम बढ़िया होते हैं। कई बार टूर पैकेज जरिए ट्रैवलिंग करना बेहद फायदेमंद होता है। ग्रुप बुकिंग करने पर कम कीमत पर बेहतर सुविधाए प्रदान होती है। चाहे प्राइवेट कंपनी का टूर पैकेज हो या फिर भारतीय रेवले का टूर पैकेज सभी लोग ग्राहकों काफी सुविधाएं प्रदान करवाते हैं। आप ने भारतीय रेलवे का टूर पैकेज के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं IRCTC क्रूज टूर पैकेज भी प्रदान करती है। अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं। आईआरसीटीसी का क्रूज टूर पैकेज के बारे में , इसे कैसे बुक किया जाता है।
कैसे बुक करें क्रूज टूर पैकेज
– सबसे पहले आप गूगल पर भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  irctctourism.com को सर्च करें।
– इसके बाद आपको सबसे पहले ऊपर लोकेशन के हिसाब से अलग-अगल पैकेज के नाम जरुर आएंगे।
– यहां पर आपको होटल, फ्लाइट, पैकेज और क्रूज जैसे टिकट बुकिंग का आइकन देखने को मिलेगा।
– फिर आप यहां पर क्रूज टूर पैकेज बुक करना है, इसलिए आप क्रूज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब आप देखेंगे की सामने 2 तरह के पैकेज ऑप्शन खुल जाएंगे। इसमें आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर पैकेज बुक करने का ऑप्शन नजर आएगा। 
– यहां आपको डोमेस्टिक रिवर क्रूज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– यहां आपको अलग-अलग लोकेशन से चलाए जाने वाले क्रूज पैकेज के ऑप्शन दिख जाएंगे।
– बता दें कि, क्रूज टूर पैकेज को बुक करने से पहले इंक्वायरी फॉर्म भरना होता है।
– जब आप अपनी ईमेल आईडी, अपना फोन नंबर, कितने लोग यात्रा करने वाले हैं और साथ में कितने बच्चे हैं, इन सब की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आप पास मेल पर Reference No. दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे की तरफ से कॉल आएगी। फिर आप टूर पैकेज बुक कर पाएंगे।

Loading

Back
Messenger