Breaking News

IRCTC Tour Package: खुशी से झूम उठेंगे हैदराबाद वाले, आईआरसीटीसी ने निकाला सबसे सस्ता टूर पैकेज

समर वैकेशन चल रही हैं, ऐसे में बच्चे भी कहीं न कहीं घूमने के लिए जिद कर रहे हैं। अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने की सोच रहे हैं। तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेल ने लोगों के सुविधाओं के लिए कई टूर पैकेज की व्यवस्था शुरु की है। इन सस्ते टूर पैकेज के साथ आप भी अपने परिवार के साथ मस्त जगह पर घूम सकते हैं। चलिए आपको इसकी जानकारी शेयर करते हैं।
हैदराबाद से मुरुदेश्वर, श्रृंगेरी और उडुपी टूर पैकेज
– IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 जून से होने जा रही है।
– हर मंगलवार को इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
– यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
– इस टूर की यात्रा ट्रेन से शुरु होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
– दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19000 रुपये है।
– अगर आप स्लीपर कोच में सफर करते हैं, प्रति व्यक्ति 16010 रुपये देने होंगे। 
– बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 8240 रुपये देने होंगे।
– इस पैकेज में होटल और खाने-पीने की सुविधा शामिल है।
– अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
हैदराबाद से तिरूमला और तिरूपति टूर पैकेज
– यह टूर पैकेज सबसे सस्ता है।
– इस पैकेज की शुरुआत 21 जून से होने जा रही है, इसके बाद आप हर दिन इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
– यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।
– पैकेज में आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
– दो लोगों के साथ यात्रा करने पर यह पैकेज प्रति व्यक्ति 9570 रूपये है। 
–  स्लीपर कोच में यात्रा करने पर आपको मात्र 7720 रूपये देने होंगे।
– बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 5000 रुपये देने होंगे।
हैदराबाद से गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज
– इस पैकेज की शुरुआत 19 जून से हो रही है।
– यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
– दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52930 रुपये है।
– बच्चों के लिए सिर्फ 41210 रुपये है। 
– पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी।

Loading

Back
Messenger