Breaking News

IRCTC बेहद सस्ते में करा रहा जन्नत-ए-कश्मीर की सैर, टूर में दी जाएंगी इस तरह की सहूलियत

अप्रैल महीने से ही चिलचिलाती गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। ऐसे में कई लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने के लिए जा रहे हैं। गर्मी में लोग अक्सर कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड आदि जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको IRCTC के एक सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि बेहद ही सस्ते टूर पैकेज में IRCTC कश्मीर की सैर कराएगा। IRCTC इस पैकेज में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग घूमाएगा। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में…
कश्मीर का पैकेज
IRCTC ने अपने इस पैकेज को इन्चैन्टिंग कश्मीर का नाम दिया गया है। इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन तक कश्मीर घुमाया जाएगा। इस टूर में सैलानियों को पहलगाम, श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग की सैर कराई जाएगी। इस टूर की शुरूआत दिल्ली से होगी। 

इसे भी पढ़ें: Cloud End Mussoorie: मसूरी में बादलों के बीच छिपा है ये खूबसूरत व्यू प्वॉइंट, देखते ही रह जाएंगे यहां के नजारे

यहां घुमाया जाएगा
​दिल्ली से यह टूर शुरू होगा और इसके बाद सैलानी श्रीनगर में लैंड करेंगे। श्रीनगर पहुंचने के बाद सैलानियों को होटल ले जाया जाएगा फिर शाम में सभी को मुगल गार्डन घुमाया जाएगा। रात में डिनर के बाद अगले दिन श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा। समुद्र तल से 2,800 मीटर की ऊंचाई पर सोनमर्ग मौजूद है। यहां से सैलानी थजवास ग्लेशियर की भी यात्रा कर सकते हैं।
जानिए क्या है कीमत
इस टूर की तारीख 05.05.2023, 20.05.2023, 27.05.2023, 28.05.2023, 03.06.2023, 10.06.2023, 11.06.2023 & 17.06.2023 रहेगी। अगर आप इस टूर पर अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 48,740 रुपए किराया देना होगा। वहीं अगर दो लोग हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 32,030 रुपए खर्च आएगा। तीन लोगों में एक व्यक्ति का किराया 31,010 रुपए आएगा। बच्चों के साथ बेड की सुविधा लेने पर आपको 28,010 रुपए किराया देना होगा। बिना बच्चों के बेड लेने पर 24,260 किराया देना होगा। 
पैकेज की सुविधा
शेयरिंग के आधार पर एसी गाड़ी दी जाएगी।
श्रीनगर और पहलगाम में रुकने का इंतजाम
हॉउस बोट में रात में रुकना
डल झील में शिकारा राइड
5 नाश्ता, 5 डिनर
जनरल इंश्योरेंस
गो एयर पर वापसी हवाई किराया (दिल्ली – श्रीनगर – दिल्ली)

Loading

Back
Messenger