Breaking News

मात्र 30 हजार में फरवरी में ट्रिप का बनाएं प्लान, IRCTC का यह टूर पैकेज आएगा आपके काम

कुछ ही दिन बाद फरवरी का महीना शुरु हो जाएगा। इस महीने में लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं क्योंकि न तो यहां ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन टूर पैकेज के जरिए घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फरवरी में 30 हजार के अंदर बजट वाले टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।
शनि शिंगणापुर/शिर्डी
– इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 फरवरी से गूटी/गुंतकल जंक्शन/ कनकपुरा/ निजामाबाद/रायगढ़/ सिकंदराबाद/ तिरुपति से होगी। इसके बाद आप हर मंगलवार टिकट बुक कर पाएंगे।
– पैकेज में आपको ट्रेन की यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
– पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
– यदि आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 8990 रुपये देने होंगे।
– 3 लोगों के लिए पैकेज की फीस प्रति व्यक्ति 8360 रुपये होगी।
– बच्चों के लिए पैकेज फीस 7180 रुपये है।
– इस पैकेज जरिए आप 20 हजार रुपये के अंदर आसानी से घूम आएंगे।
 अयोध्या टूर पैकेज
– यह टूर पैकेज 6 फरवरी से ऋषिकेश से शुरु हो रही है।
– पैकेज में आपको ट्रेन की यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
– पैकेज 3 रात और 2 दिनों का है।
–  यदि आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 13880 रुपये देने होंगे।
– 2 लोगों के लिए यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9950 रुपये है।
– 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8850 रुपये है।
– बच्चों के लिए पैकेज फीस 7890 रुपये है।
–  इस पैकेज जरिए आप 20 हजार रुपये के अंदर आसानी से घूम आएंगे।
धर्मस्थल/मैंगलोर/श्रृंगेरी/उडुपी टूर पैकेज
– यह टूर पैकेज 4 फरवरी से शुरु हो रहा है।
–  पैकेज में आपको ट्रेन की यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
– पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
– 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19190 रुपये है।
– 3 लोगों के साथ जाने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17110 रुपये है।
–  बच्चों के लिए पैकेज फीस 11430 रुपये है।

Loading

Back
Messenger