Breaking News

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से महज इतनी दूरी पर स्थित है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, प्राकृतिक नजारे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

घूमने के तौर पर अक्टूबर का महीना सबसे बेहतर माना जाता है। न ज्यादा गर्मी होती है और न ज्यादा सर्दी होती है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो महाराष्ट्र की इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जरुर घूमने जाएं। महाराष्ट्र के उल्हासनगर से महज 80 किमी दूरी पर स्थित मालशेज घाट हिल स्टेशन खूबसूरत नजारे के लिए जाना जाता है। उल्हासनगर के पास केवल एक हिल स्टेशन है, जो पर्यटको के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं है।
 
मालशेज घाट
महाराष्ट्र के उल्हासनगर के पास स्थित है मालशेज घाट नाम का हिल स्टेशन है, जो बेहद ही शानदार और मनोरम दृश्यों वाला है। यहां पर खूबसूरत पहाड़ियां मौजूद है। सुंदर नजारे के लिए मजे लेने के लिए आप इस हिल स्टेशन पर घूमने जरुर जाएं। बात करें हिल स्टेशन की खूबसूरती की, तो इसके आगे कई हिल स्टेशन फीके हैं। टूरिस्टो को यहां सबसे ज्यादा हरियाली पसंद आती है। यह हिल स्टेशन उल्हासनगर से मालशेज घाट की दूरी करीब 84.5 किमी है।

26 total views , 1 views today

Back
Messenger