Breaking News

ये है बेंगलुरु के सबसे फेमस बजरंगबली मंदिर, लगती है लंबी लाइन

अगर आप बैंगलोर में रहते हैं या फिर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि यहां पर हनुमान जी के कई मंदिर काफी फेमस है। जहां आप दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। हनुमान जी को शक्ति, साहस और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। संकट मोचन के रुप हनुमान जी की पूजा होती है। हनुमान जी सभी के संकट दूर करते हैं और भूत-प्रेत व नकारात्मक शक्तियों से दूर करते हैं।  अगर आप बैंगलोर में रहते हैं तो आप हनुमान जी के इन मंदिरों के दर्शन जरुर करें।
रागीगुड्डा श्री प्रसन्न आंजनेय स्वामी मंदिर
बेंगलुरु के उपनगर जयनगर में यह मंदिर स्थित है। यह मंदिर ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र पर मौजूद है। यहां का नजारा और भी सुंदर लगता है जब मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं। बता दें कि, यहां पर लोग दर्शन के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य और शांति महसूस करते हैं। यह मंदिर काफी फेमस है, यहां पर भक्तों के लिए बैठने का स्थान, पार्किंग और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। 
दर्शन करने का समय
-समय- सुबह: 8:00 AM से 11:30 AM तक
-शाम: 5:00 PM से 8:30 PM तक
श्री कार्य सिद्धि अंजनेय स्वामी मंदिर
बेंगलुरु में यह मंदिर आरटी नगर में स्थित है। इस मंदिर का नाम कार्य सिद्धि इसलिए भी रखा गया है, क्योंकि यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं। इस मंदिर में आने वाले भक्त नारियल बांधते हैं। नारियल बांधने की प्रथा इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि माना जाता है कि नारियल बांधने से भक्तों की समस्याएं हल हो जाती है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 
दर्शन करने का समय
सुबह: 6:00 AM से 12:00 PM तक
शाम: 5:30 PM से 8:30 PM तक
हनुमान मंदिर
बेंगलुरु में वर्थुन मेन रोड पर स्थित यह मंदिर बहुत ही फेमस है। इस मंदिर में हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा है। जो भक्तों के बीच मुख्य तौर पर आकर्षण है। यह मंदिर में वर्थुन मेन रोड पर स्थित , जिस वजह से यहां पहुंचना काफी आसान है। आपको बता दें कि, यहां हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा और आरती होती है।
दर्शन करने का समय
-सुबह: 6:00 AM से 12:00 PM तक
-शाम: 5:00 PM से 9:00 PM तक

Loading

Back
Messenger