Breaking News

Budget Trip From Benguluru: वीकेंड पर पार्टनर के साथ कम बजट में प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो सिर्फ 15 हजार में घूम आएं ये हसीन जगह

अगस्त-सितंबर के महीने में लोगों को कई दिनों की छुट्टियां मिलती हैं। ऐसे में आप छुट्टी के दिनों में अपने पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बता दें कि घूमने के शौकीन लोग अक्सर समय मिलते ही कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपनी बाइक से घूम सकते हैं और बेहद कम बजट में ट्रिप को पूरा कर लेंगे।
ऊटी रोड ट्रिप
अगर आप मात्र 10,000 रुपए में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आप ऊटी जा सकते हैं। अगस्त-सितंबर के महीने में यहां का नजारा बेहद सुंदर और सुकून पहुंचाने वाला होता है। हालांकि इस दौरान ऊटी में भारी बारिश होने की भी संभावना होती है। क्योंकि जुलाई से सितंबर के बीच ऊटी में सबसे ज्यादा बारिश होती है। ऊटी को बेंगलुरु के पास का सबसे अच्छा हिल स्टेशन माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Tamilnadu Hill Station: 50 की उम्र से पहले घूम आएं तमिलनाडु के ये हिल स्टेशन, मानसून में दोगुनी होती है खूबसूरती

ऐसे पहुंचे
आप कई रास्तों के माध्यम से बैंगलोर से ऊटी पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर आप छोटा मार्ग चाहते हैं, तो आपको NH 275 से जा सकते हैं। यहां पर आपको सिर्फ 277 किमी ड्राइव करना होगा।
इसके साथ ही आप एनएच 209 के जरिए भी ऊटी पहुंच सकते हैं। वहीं आप रास्ते में रुककर हसीन नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। 
गाड़ी से आप 5-6 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।
बस या कैब की जगह आप अपनी गाड़ी से यात्रा करें। क्योंकि अपनी गाड़ी से यात्रा करने वालों से सिर्फ पेट्रोल और टोल फीस ली जाती है।
स्टे
बता दें कि आपको यहां पर स्टे के लिए 1500-2000 के बीच अच्छे होटल मिल जाएंगे। वहीं अगर आप 3 रात के लिए होटल लेते हैं, तो आपको 6000 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते हैं, तो आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है। लेकिन पहले से होटल न बुक करें, क्योंकि बाइक से यात्रा करने के दौरान आप अपनी पसंद की लोकेशन और होटल चुन सकते हैं।
टोटल खर्च
अगर आप पार्टनर के साथ होटल में रुकते हैं, तो 3 दिन का खर्च 6,000 के आसपास आएगा। वहीं खाने का खर्च 4,000 और पेट्रोल व टोल का खर्च 3000-4000 के बीच आएगा इस तरह से आप सिर्फ 15,000 रुपए में ट्रिप को इंज्वॉय कर सकेंगे।

Loading

Back
Messenger