Breaking News

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में मां वैष्णों देवी के दर्शन के बना रहे प्लान तो जरूर फॉलो करें ये ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस बार 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और 07 अप्रैल 2025 तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि पर कई भक्त मां दुर्गा के प्रसिद्ध और फेमस मंदिरों में दर्शन करने और माथा टेकने पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर भक्त मां वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचना चाहते हैं। हालांकि अगर आप भी इस नवरात्रि वैष्णों मां के दर्शन के प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ कई ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स करने चाहिए। इन्हें फॉलो कर आप अपनी ट्रिप को शानदार और यादगार बना सकते हैं।

ऐसे बुक करें टिकट
अगर आप भी इस नवरात्रि में मां वैष्णों देवी के दरबार जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको टिकट बुक कर लेना चाहिए। अन्य दिनों के मुकाबले चैत्र नवरात्रि के दिनों में मां के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के टिकट भी नहीं मिलते हैं।
वैष्णों देवी मंदिर जाने के साथ आपको वापसी का टिकट भी बुक कर लेना चाहिए। ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि 1-2 दिन पहले टिकट बुक करेंगे तो हो सकता है कि आपको सीट न मिले। हालांकि आप तत्काल टिकट के लिए ट्राई कर सकते हैं। आप चाहें तो कटरा जाने वाली ट्रेन में भी टिकट बुक कर सकते हैं।
टूर पैकेज के जरिए करें यात्रा
आजकल कई लोगों को टूर पैकेज के जरिए यात्रा करना पसंद होता है। क्योंकि अगर आप टूर पैकेज के जरिए यात्रा करते हैं, तो आप कई तरह की परेशानियों से भी बच सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको आने-जाने से लेकर खाने-पीने और रुकने की सुविधाएं मिल जाती हैं।
बता दें कि IRCTC हर साल भक्तों के लिए ‘मां वैष्णों देवी टूर पैकेज’ लेकर आता रहता है। वहीं कई ट्रैवल एजेंसी भी वैष्णों टूर पैकेज लेकर आते हैं।
मौसम का रखें ध्यान
चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां वैष्णों देवी की यात्रा करने से पहले आपको मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। इस बार 30 मार्च 2025 से 07 अप्रैल तक नवरात्रि हैं। ऐसे में कटरा से लेकर वैष्णों देवी के आसपास बारिश होती रहती है। ऐसे में यात्रा करना कठिन हो सकता है।
ग्रुप में करें यात्रा
बता दें कि ग्रुप के साथ मां वैष्णों देवी की यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप ग्रुप में यात्रा करते हैं, तो सफर का समय पास हो जाता है। वहीं पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान  एक-दूसरे का सहारा भी बन सकते हैं। ग्रुप में यात्रा करने का एक फायदा यह भी है कि आप एक-दूसरे के सामान का ध्यान रख सकते हैं।
इस बातों का रखें ध्यान
ट्रिप के दौरान नशीले पदार्थ लेकर यात्रा न करें।
कटरा से मां वैष्णों देवी भवन तक की चढ़ाई करने के से पहले यात्रा पर्ची लेना न भूलें।
यात्रा शुरू करने से पहले जरूरी दवा रखना न भूलें।
यात्रा के समय हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए आपको online.maavaishnodevi.org पर जाना होगा। यहां पर आप अकाउंट बनाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
क्योंकि चैत्र नवरात्रि में मां वैष्णों देवी के दरबार में बहुत भीड़ होती है।

Loading

Back
Messenger