Breaking News

Travel Tips: राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो एक्सप्लोर करें ये नेशनल पार्क, ट्रैवल बकिट लिस्ट में करें शामिल

भारत में घूमने व एक्सप्लोर करने के लिए काफी जगहें हैं। भारत के हर राज्य में आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाएगा। इसी लिस्ट में राजस्थान शामिल है। राजस्थान शाही राज्य के रूप में अपने राजसी महलों और जीवंत संस्कृति के लिए जानी जाती है। राजस्थान में कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क भी स्थित है। जो आपको नेचर और वन्य जीवन के बेहद करीब ले जाएगा।

 अगर आप भी वाइल्डलाइफ एडवेंचर और खूबसूरती नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको राजस्थान के नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको राजस्थान में कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी ट्रैवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: सिंगल मदर के लिए बेहद जरूरी हैं ये ट्रैवल टिप्स, सेफ्टी की नहीं होगी टेंशन

रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान के नेशनल पार्क की बात करें, तो उसमें रणथंभौर नेशनल पार्क का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह नेशनल पार्क राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है, इस पार्क को अपने राजसी बंगाली टाइगर के लिए जाना जाता है। यह पार्क समृद्ध इतिहास और प्रचुर वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको कई प्राचीन खंडहरों में देखने को मिलेंगे। इसमें रणथंभौर किला भी शामिल है। आप यहां पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हुए इन खंडहरों को देख सकते हैं। यहां पर आपको बंगाली टाइगर तेंदुए, हिरण और कई प्रकार की पक्षी प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा।
केवलादेव नेशनल पार्क
अगर आप बर्ड वॉचर हैं, तो आपको केवलादेव नेशनल पार्क एक्सप्लोर करना चाहिए। यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। इस नेशनल पार्क को भरतपुर बर्ड सैन्चुरी के नाम से जाना जाता था। बता दें कि यह यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। इस पार्क में आपको पक्षियों की 370 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी। इसमें दुर्लभ साइबेरियन क्रेन और रंगीन पेंटेड स्टॉर्क आदि भी देखने को मिलेंगे। सर्दियों में इस नेशनल पार्क में आपको माइग्रेट पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा।
डेजर्ट नेशनल पार्क
राजस्थान में आपको डेजर्ट नेशनल पार्क को भी जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह जैसलमेर के पास थार रेगिस्तान में हैं। यह अद्भुत जगह 3000 वर्ग किलोमीटर में फैली है। यहां पर आपको थार रेगिस्तान की अद्भुत सुंदरता देखने का मौका मिलेगा। डेजर्ट नेशनल पार्क में आपको लुप्तप्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के साथ-साथ कई अन्य रेगिस्तानी प्रजातियों को देखने को मिलेंगी।

Loading

Back
Messenger