चांद की रोशनी में ऊंट की सवारी का आनंद लेना किसे नहीं पसंद होता है। अगर आप भी यह आनंद लेना चाहते हैं तो चले आइए ऊंटों के देश गुजरात में। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी रण उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचते हैं। इस साल गुजरात के कच्छ में होने वाला रण उत्सव 10 नवंबर 2023 को शुरू होगा। जो अगले साल 25 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस उत्सव का आयोजन कच्छ में किया जाता है। नमक की बहुलता वाला यह क्षेत्र रात को सफेद रेगिस्तान में बदल जाता है। ऐसे में आप भी कल्चरल प्रोग्राम का आनंद खुली हवा में उठा सकते हैं।
इसके अलावा कच्छ में सैलानियों के मनोरंजन के लिए यहां थियेटर की सुविधाएं भी मिलेंगी। आपको बता दें कि कच्छ में रण उत्सव का आयोजन टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड की ओर से टेंट सिटी में किया जाता है। हांलाकि पहले इस उत्सव का आयोजन सिर्फ 3 दिन के लिए किया जाता था। लेकिन अब यह उत्सव पूरे 100 दिनों तक चलता है। कच्छ में होने वाले इस उत्सव में शामिल होने के लिए 20 से अधिक देशों के 5 लाख से ज्यादा लोग यहां शिरकत करते हैं। इन लोगों के रहने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाती है। पर्यटकों के रहने के लिए 9 क्लस्टर में करीब 350 टेंट बनाए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: कम बजट में हनीमून के लिए बेस्ट हैं विदेश की ये जगहें, खास लम्हे बन जाएंगे यादगार
कच्छ रण उत्सव के दौरान चांदनी रात में गुजरात के स्वादिष्ट रेसिपी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां से पाकिस्तान के सिंध का नजारा भी देखने को मिलेगा। पाकिस्तान का सिंध क्षेत्र कच्छ से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। स्वामी विवेकानंद के कारण यह क्षेत्र अधिक फेमस है। बताया जाता है कि 1893 में शिकागों सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद ने कच्छ की यात्रा की थी। रण उत्सव में होने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं।
एक्टिविटीज
तीरंदाजी
शूटिंग
पैरामोटर
साइक्लिंग
सेजवे
कैरम
चेस
टेबल टेनिस
कैफे
कैरावके
फिश स्पा
बॉडी स्पा
शॉपिंग
स्मृतिवन
बुक कर सकते हैं अपना पसंदीदा टेंट
दरबारी सूइट
इसमें आपको 2 बेडरुम, लिविंग रुम, प्राइवेट डाइनिंग एरिया, टी-कॉफी मेकर, ड्रेसिंग रुम और नॉन एल्कॉहलिक मिनी बार मिलेगा।
रजवाड़ी सुइट
इसमें आपको बेडरुम, ड्रेसिंग रुम, लिविंग रुम, टी-कॉफी मेकर और नॉन एल्कॉहलिक मिनी बार मिलेगा।
सुपर प्रीमियम टेंट
यह रण उत्सव के सबसे पास का टेंट हैं। जिसमें डबल बेड, एसी, टी-कॉफी मेकर और अटैच बाथरुम मिलेगा।
प्रीमियम टेंट
डबल बेड, अटैच बाथरुम, एसी, टी-कॉफी मेकर
डीलक्स एसी स्विस कॉटेज
ट्वीन बेड, अटैच बाथरुम, एसी, टी-कॉफी मेकर
नॉन एसी स्विस कॉटेज
ट्वीन बेड और अटैच बाथरुम
स्पेशल डेट
आपको बता दें कि कच्छ रण उत्सव में 10 नवंबर से 25 फरवरी तक के बीच में पड़ने वाले त्योहारों व खास मौकों पर विशेष आयोजन किया जाता है।