Breaking News

Goa Travel Guide: गोवा ट्रिप पर जाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल, सुहाना होगा आपका सफर

हमारे देश में गोवा एक ऐसा राज्य है, जहां पर घूमना हर भारतीय का सपना होता है। यहां पर न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। गोवा शहर अपनी नाईट लाइफ, समुद्र तट, एडवेंचर एक्टिविटीज और कई अन्य चीजों के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां पर सैलानी खुलकर इंज्वॉय करते हैं। इसी कारण से गोवा देश का सबसे बेस्ट पर्यटक स्थल माना जाता है। हालांकि गोवा घूमने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आपसे कोई गलती न हो। क्योंकि पहली बार गोवा घूमने के दौरान हम सभी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण पूरा ट्रिप बेकार लगने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने गोवा ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
कैब और टैक्सी का चुनाव
अगर आप भी गोवा को अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टैक्सी व कैब की जरूरत पड़ती है। घूमने के लिए टैक्सी बुक करते समय आपको प्रीपेड टैक्सी का चुनाव करना चाहिए। आप गोवा घूमने के दौरान ऐसी टैक्सी लें, जिसमें मीटर या फिर टैरिफ लगा हो। क्योंकि जिस टैक्सी में मीटर या टैरिफ नहीं होता वह आपके ज्यादा पैसे ऐंठ सकते हैं। ऐसे में सही टैक्सी व कैव के चुनाव के तीन 3-4 टैक्सी ड्राइवर से बात कर लें। इसके अलावा यहां पर बाइक टैक्सी भी काफी चलती हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Places Around Deoghar: देवघर के आसपास मौजूद इन बेहतरीन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, यादगार होगा ट्रिप

ऐसे बुक करें होटल
गोवा जाने के दौरान अगर आप भी सस्ते होटल में रुकना चाहते हैं, तो आपको गोवा पहुंचकर होटल बुक करना चाहिए। कई बार ऑनलाइन होटल बुक करने के दौरान रूम का रेंट अधिक होता है। ऐसे में 2-3 दिन या उससे ज्यादा दिन के लिए गोवा में सस्ते रूम मिल जाते हैं। आप चाहें तो शहर से थोड़ी दूर भी अपना रूम बुक कर सकते हैं। इससे पैसा भी कम खर्च होगा।
ज्यादा अल्कोहल न लें
गोवा की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में फेमस है। गोवा के किसी-किसी होटल व रेस्तरां में रात से लेकर सुबह तक पार्टी चलती रहती है। जब लोग रात भर चलने वाली इन पार्टियों में जरूरत से ज्यादा शराब आदि का सेवन कर लेते हैं, तो ऐसे में घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप गोवा में घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो आपको अधिक अल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि होश खोने के बाद आप अच्छे से इंज्वॉय नहीं कर पाएंगे। 
न ले जाएं कीमती सामान
अगर आप बिना किसी फिक्र के गोवा में इंज्वॉय करना चाहते हैं, तो ट्रिप के दौरान कीमती सामान लेकर न जाएं। अगर आप गोवा में हनीमून मनाने भी जा रहे हैं, तो भी महंगी चीजें व महंगी ज्वैलरी आदि लेकर न जाएं। समुद्र के किनारे महंगी ज्वैलरी पहनकर जाने से बचना चाहिए। वहीं गोवा में शाम के समय खासकर महंगी ज्वेलरी न पहनें। साथ ही जरूरत के हिसाब से ही पैसे कैरी करें।
सेल्फी के लिए न करें जिद
पर्यटक जब गोवा जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, तो फोटोग्राफी करना आम बात होती है। फोटो लेकर हम सभी अपनी ट्रिप को यादगार बनाते हैं। वहीं कुछ लोग विदेशी सैलानियों के साथ भी फोटोज क्लिक करवाते हैं। लेकिन अगर आप बिना अनुमति के किसी के साथ फोटो लेते हैं, तो बता दें कि आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। क्योंकि अगर कोई अंजान व्यक्ति आपके साथ फोटो लेता है तो आप उसे मना भी कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger