Breaking News

Tour Package: दिल्ली से सितंबर में शुरु हो रहे हैं ये 3 टूर पैकेज, आज ही करें बुक

घुमक्कड़ लोगों को लिए सितंबर का महीना बेहद खास होता है। क्योंकि इस दौरान मानसून खत्म होने वाला होता है। जिस वजह से मौसम न ज्यादा ठंडा होता है और न ही ज्यादा गर्म। इसलिए लोग इस समय घूमने के लिए जरुर जाते हैं। सितंबर के महीने में मानसून के बाद ताजगी और हरियाली आपको सुकून का अहसास कराएगी। अगर आप कहीं ट्रिप की प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इंडियन रेलवे ने ये 3 टूर पैकेज शुरु किए है। आप भी इन जगहों पर जरुर जाएं।
जम्मू और कटरा टूर पैकेज
– 5 सितंबर से इस टूर पैकेज की शुरुआत हो रही है।
– यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।
– पैकेज में ट्रेन और कैब से यात्रा कर पाएंगे।
– बता दें कि, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11385 रुपये है।
– अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 13925 रुपये देने होंगे।
– बच्चों के लिए पैकेज फीस 9690 रुपये है।
– इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।
बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदरनाथ और यमुनोत्री टूर पैकेज
– आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत 15 सितबंर से शुरु हो रही है।
– यह 11 रात और 12 दिनों का टूर पैकेज है।
– इस पैकेज में आप बस यात्रा कर पाएंगे।
– इस पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
– अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो 91550 रुपये देने होंगे।
– बच्चों के लिए पैकेज फीस 30910 रुपये है।
– यह टूर पैकेज उनके लिए है जो लंबी ट्रिप पर जाना चाहते हैं।
तिरुपति टूर पैकेज
– तिरुपति बालाजी टूर पैकेज की शुरुआत 14 सितंबर से हो रही है।
– यह 1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज है।
– इस पैकेज में फ्लाइट से यात्रा कर पाएंगे।
– पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्र करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19,010 रुपये है।
– अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 20,940 रुपये देने होंगे।
– बच्चों के लिए पैकेज फीस 17,690 रुपये है।

Loading

Back
Messenger