Breaking News

Travel Tips: सिंगल मदर के लिए बेहद जरूरी हैं ये ट्रैवल टिप्स, सेफ्टी की नहीं होगी टेंशन

बच्चे हों या बड़े सभी को घूमना काफी अच्छा लगता है। यकीकन घूमना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन सिंगल मदर के लिए बाहर घूमना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। क्योंकि सिंगल मदर के लिए न सिर्फ बच्चे को संभालना मुश्किल हो सकता है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी डर लगता है। जोकि स्वाभाविक भी है। अक्सर देखने में आता है कि सिंगल मदर अपने बच्चों के साथ घूमने तो जाना चाहती हैं और नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वह अपनी ट्रिप कैंसिल कर देती हैं।

हालांकि अगर आप सही तरीके से ट्रिप प्लान करती हैं, तो आप बेहद सुरक्षित तरीके से ट्रैवल कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी सिंगल मदर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे में ट्रैवल सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि सिंगल मदर के लिए बहुत काम आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Family Tour Packages: अक्तूबर में बेंगलुरु से शुरू हो रहे ये टूर पैकेज, कम बजट में परिवार संग बनाएं घूमने का प्लान

डेस्टिनेशन के लिए रिसर्च
अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आप किसी सेफ डेस्टिनेशन को चुनें। इसके लिए पहले से रिसर्च कर लें। आप जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो वहां का सेफ एरिया, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट, फैमिली होटल्स और हॉस्पिटल लोकेशन आदि के बारे में जानकारी एकत्र कर लें। इससे जब आप वहां घूमने जाएंगी, तो वह जगह आपको नई महसूस नहीं होगी। जिससे आप अपने बच्चे के साथ सेफ तरीके से घूम पाएंगी।
ग्रुप टूर पर जाएं
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके लिए बच्चों को लेकर अकेले बाहर जाना सेफ नहीं है, तो आप ग्रुप टूर भी बुक कर सकती हैं। ग्रुप टूर बुक करने के लिए आप किसी ट्रैवल एजेंसी के साथ संपर्क कर सकती हैं। ऐसे में वह आपको 3-4 दिन का टूर ऑफर कर सकते हैं। बता दें कि इस तरह के टूर में आपके अलावा अन्य कई फैमिलीज होती हैं, जिसके कारण आपको अकेलेपन का एहसास नहीं होगा। 
ट्रैवल प्लान करें शेयर
सिंगल मदर के लिए ट्रैवल प्लान करते समय सबसे ज्यादा टेंशन सेफ्टी की होती है। ऐसे में आपको सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में जब भी आप कहीं घूमने का प्लान बनाएं, तो अपने परिवार वालों, करीबी या विश्वसनीय व्यक्तियों के साथ ट्रैवल प्लान शेयर करें। इसलिए आप उन्हें डेस्टिनेशन से लेकर फ्लाइट, ट्रेन या बस और अन्य सारी डिटेल्स शेयर कर दें। जब आपका कोई व्यक्ति आपके पूरे ट्रैवल शेड्यूल के बारे में जानता है, तो वह आपके संपर्क बनाए रखता है। जिससे कि वह किसी भी अनहोनी में आपकी मदद कर सकें।
बच्चों को सिखाएं इमरजेंसी स्किल्स
यह एक बहुत जरूरी टिप है, जो हर सिंगल मदर को घूमने जाने से पहले जरूर फॉलो करना चाहिए। आपको अपने बच्चों को यह जरूर सिखाना चाहिए कि अगर आपसे अलग हो जाएं, तो उनको क्या करना चाहिए। इसलिए आप उनको अपना फोन नंबर, पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के बारे में सिखाएं और जब तक वह आपको मिलें न तब तक वहीं रहना आदि सिखाएं। वहीं घूमने जाने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि उनके पास अपना आईडी कार्ड, आपका नंबर और रहने की जगह की पूरी जानकारी हो।

Loading

Back
Messenger