Breaking News

Second Village Of Uttarakhand: उत्तराखंड के इस दूसरे गांव के आगे फेल है विदेश के नजारे, सर्दियों में करें एक्सप्लोर

उत्तराखंड को देश का प्रमुख और फेमस पर्यटन स्थल माना जाता है। नवंबर 2000 में उत्तराखंड की स्थापना हुई और यह देश का 27वां राज्य बना। उत्तराखंड की खूबसूरती को देखने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस बेहद खूबसूरत राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि उत्तराखंड की हसीन वादियों में कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं।

उत्तराखंड में गमशाली एक ऐसी जगह है, जिसको उत्तराखंड का दूसरा गांव भी कहा जाता है। गमशाली गांव को राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गमशाली की खासियत और यहां पर मौजूद कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घुमक्कड़ लोग जिंदगी में एक बार Goa जरुर जाएं, वाटर स्पोर्ट्स से लेकर गोवा नाइट लाइफ एन्जॉय करें

कहां है गमशाली
उत्तराखंड के गमशाली गांव की खूबसूरती के बारे में बताने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह गांव कहां है। यह गांव दक्षिण तिब्बत की सीमा के बेहद पास है। बताया जाता है कि पूरा तिब्बत चीन के अधिकार में है।
गमशाली गांव दक्षिण तिब्बस की सीमा के पास है। लेकिन यह उत्तराखंड में नीति वैली के तहत आता है। यह बेहद खूबसूरत गांव नीति वैली से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। भारत-चीन सीमा के पास स्थित होने के कारण इसे उत्तराखंड का दूसरा गांव भी कहा जाता है।
इस जगह की खासियत
गमशाली एक सीमावर्ती इलाका है, जो चारों ओर से बर्फ से ढका हुआ है। यहां पर भीषण गर्मी में भी तापमान बहुत कम रहता है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शुद्ध वातावरण इस जगह का सबसे बड़ा खजाना माना जाता है।
गमशाली की चोटी से आप चीन और दक्षिणी तिब्बत की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यहां पर मौजूद झील-झरने और हरियाली पर्यटकों को खूब भाती है। इस जगह को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। सर्दियों में इस जगह की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। क्योंकि इस दौरान पूरा का पूरा गांव बर्फ से ढक जाता है।
गमशाली समुद्र तल से करीब 11 हजाप फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, यह जगह पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। रात के समय में यहां का आकाशीय नजारा देखना न भूलें।
गमशाली गांव न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है। यहां पर ट्रेकिंग करने का अपना ही मजा होता है। बता दें कि हाईकिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए यह जगह स्वर्ग मानी जाती है।
घूमने की जगहें
गमशाली में ऐसी कई शानदार, हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे धौली गंगा नदी, नीति वैली, भ्यूंडार खाल ट्रेक और गमशाली मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ऐसे पहुंचे
बता दें कि आप गमशाली आसानी से पहुंच सकते हैं। गमशाली जाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड से जोशीमठ जाना होगा। फिर जोशीमठ से लोकल सवारी से जरिए आप गमशाली की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। जोशीमठ से गमशाली की दूरी 82 किमी है।

Loading

Back
Messenger