अगर आप भी दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो गए है, आपका की भी मन दिल्ली से दूर तीन दिन की छुट्टी में हिल स्टेशन जाने का मन कर रहा हैं। तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां-कहां घूम सकते हैं। वैस इस समय दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है जिस वजह से लोग हिट स्टेशन की तरफ रुख कर रहे हैं।
नैनीताल
दिल्ली से 3 तीन का टूर बनाना है, तो आप नैनीताल का बना सकते हैं। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और यहां घूमने के लिए तीन काफी हैं। वहीं, आप नैनीताल में बोटिंग कर सकते हैं और चिड़ियाघर भी देखने जा सकते हैं। इसके साथ ही नैनीताल के सभी ग्यारह प्वॉइंट घूम सकते हैं। यहां आप नैना देवी शक्तिपीठ के भी दर्शन कर सकते हैं। नैनीतल के माल रोड पर सैर कर वहां खरीदारी कर सकते हैं और तिब्बति मोमोज भी खा सकते हैं। नैनीताल की फेमस नैनी झील के किनारे बैठ सकते हैं।
औली
दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए आप 3 दिन का टूर बनाकर आप औली हिल स्टेशन बना सकते हैं। इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यहां पर हर साल दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं।
कानाताल हिल स्टेशन
3 दिन के टूर पर आप कानाताल हिल स्टेशन घूम सकते हैं। इसे उत्तराखंड का सीक्रेट हिल स्टेशन कहा जाता है। बता दें, यह हिल स्टेशन टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां पर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं।
पंगोट हिल स्टेशन
अगर आपके पास तीन का समय है तो आपको उत्तराखंड के पंगोट हिल स्टेशन की सैर करनी चाहिए। दरअसल, यह हिल स्टेशन नैनीताल से भी सुंदर है और यहां का शांत वातावरण टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है। नैनीताल से पंगोट की दूरी केवल 15 कि.मी है। यहां पर आप देख सकते हैं कि 500 प्रजातियों के पक्षियों को।
मसूरी
तीन दिन की छुट्टी लेकर आप मसूरी जा सकते हैं। बता दें, इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है। यह जगह बहुत ही खूबसूरत और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है।