Breaking News

Travel Tips: सिर्फ 3 दिन में घूमना चाहते हैं कश्मीर तो इन हसीन वादियों को करें एक्सप्लोर, यादगार होगा ट्रिप

अक्सर घूमने के शौकीन लोग समय मिलते ही घूमने का प्लान बना लेते हैं। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर बेहद खूबसूरत है। कश्मीर अपनी हसीन वादियों, आकर्षक नजारों, पहाड़ों और झीलों तक के लिए काफी ज्यादा फेमस है। कश्मीर घूमने के लिए ना सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं।
 
यहां पर कई ऐसे आकर्षक पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। कश्मीर की सारी जगहें काफी फेमस हैं। ऐसे में अगर आप भी सिर्फ 3 दिन में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए हैं। हम आपको कश्मीर की कुछ बेहद फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप अपने ट्रिप के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: धर्मशाला की खूबसूरती देख नहीं करेगा वापस लौटने का मन, सिर्फ 2 दिन में एक्सप्लोर कर सकते हैं ये जगहें

पहला दिन
वैसे तो कश्मीर में घूमने के लिए कई फेमस जगहे हैं। लेकिन आप अपने सफर के पहले दिन की शुरूआत कश्मीर की राजधानी से कर सकते हैं। ट्रिप के दौरान आप श्रीनगर और उसके आसपास की फेमस जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप डल झील में शिकारा की सैर करने का लुत्फ लेना ना भूलें। साथ ही श्रीनगर में वुलर झील, बारामूला, अनंतनाग, मुगल गार्डन और शंकराचार्य मंदिर भी घूम सकते हैं। 
दूसरा दिन
श्रीनगर में पहला दिन बिताने के बाद आप दूसरे दिन सोनमर्ग जा सकते हैं। श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी 80 किमी है। सोनमर्ग जाने में आपको करीब ढाईं घंटे का समय लगेगा। सोनमर्ग में आप बालतल, विशनसर झील, थजिवास ग्लेशियर, कृष्णसार और गद्सर झील एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तीसरा दिन
ट्रिप के तीसरे दिन और आखिरी दिन आप पहलगाम को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पहलगाम में आप सुंदर घाटी, घने जंगल और झीलों को देख सकते हैं। वहीं अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो पहलगाम घूमने के बाद आप गुलमर्ग जा सकते हैं। यहां पर आपको स्की ड्राइविंग करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि गुलमर्ग की स्की ड्राइविंग दुनियाभर में फेमस है। स्की ड्राइविंग के अलावा आप यहां पर स्ट्रॉबेरी की घाटी, सबसे लंबा गोल्फ कोर्स और एप्पेर झील आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger