Breaking News

Mini Maldives: Honeymoon के लिए विदेश जाकर क्या करेंगे, भारत का ये ‘मिनी मालदीव’ बचा लेगा लाखों रुपए

हम सभी भी एक बार विदेश घूमने की ख्वाहिश जरूर होती है। यदि कोई विदेश में समुद्री तट के किनारे घूमना चाहता है, तो सबसे पहले मालदीव का नाम लिया जाता है। लेकिन विदेश घूमने में हमारा बजट साथ नहीं देता है। जिसके कारण लोग विदेश घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। वहीं एक मिडिल क्लास वाला व्यक्ति विदेश के मालदीव जैसी जगह को घूमने का प्रयास करता है।

ऐसे में अगर आप भी बजट के कारण मालदीव घूमने नहीं जा सकते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको ‘मिनी मालदीव’ के नाम से जाना जाता है। तो आइए जानते हैं उत्तराखंड के इस मिनी मालदीव के बारे में…

इसे भी पढ़ें: Thrissur Itinerary: दिल्ली से 3 दिन के लिए त्रिशूर की हसीन वादियों का ट्रिप बनाएं, इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर

कहां है मिनी मालदीव
मिनी मालदीव घूमने से पहले यह जानना जरूरी है कि उत्तराखंड में किस स्थान पर यह जगह मौजूद है। बता दें कि यह खूबसूरत जगह उत्तराखंड की टिहरी बांध पर बसा हुआ है। यहां पर पानी में तैरते स्वीट हाउस यानी फ्लोटिंग हाउस पूरे देश में फेमस है।
जैसे मालदीव में पानी के बीच स्वीट हाउस बनाए गए हैं। ठीक उसी तरह से उत्तराखंड में भी फ्लोटिंग हाउस बनाए गए हैं। इनको ‘फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम’ भी कहा जाता है।
क्यों है खास मिनी मालदीव
सैलानियों के लिए उत्तराखंड का मिनी मालदीव बेहद खास है। टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हाउस में रुकने का अपना ही मजा है। साथ ही आप यहां पर मौजूद आसपास जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। फ्लोटिंग हाउस में रुकने के अलावा आप कई बेहतरीन वाटर एक्टिविटी जैसे-स्पेशल बोटिंग और पैरासेलिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
यहां पर मौजूद नेचुरल खूबसूरती को निहारकर आपका मन खुश हो जाएगा। इसके साथ ही आप टिहरी बांध की खूबसूरती को बेहद करीब से देख सकती हैं। गर्मियों में इस जगह पर सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं।
स्टे
मिनी मालदीव में स्टे के लिए अगर आप फ्लोटिंग हाउस बुक करना चाहते हैं। तो इसको आप आसानी से बुक कर सकते हैं। आप किसी भी ट्रेवल साइट पर जाकर फ्लोटिंग हाउस बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप तेहरी बांध पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।
फ्लोटिंग हाउस में स्टे के लिए आपको 5-6 हजार रुपए खर्च करने होंगे। स्टे के साथ ही आपको यहां खाने की भी सुविधा मिलेगी। एक रूम में दो से ज्यादा लोग नहीं स्टे कर सकते हैं।
ऐसे पहुंचे मिनी मालदीव
बता दें कि मिनी मालदीव यानी फ्लोटिंग हाउस तक पहुंचना बेहद आसान है। आप यहां पर हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।

Loading

Back
Messenger