Breaking News

Travel Tips: काठमांडू की इन फेमस जगहों को देख खुश हो जाएगा आपका मन, प्रकृति के बीच गुजारें सुकून के पल

अगर आप पार्टनर के साथ कम बजट में भारत से कहीं बाहर घूमने जाना चाहते हैं। तो नेपाल बेस्ट जगह हो सकती है। अन्य विदेशी लोकेशन के मुकाबले नेपाल घूमना सस्ता पड़ेगा। नेपाल के काठमांडू शहर में ऐसी कई फेमस जगहें हैं, जहां पर हर दिन पर्यटकों की भीड़ रहती है। काठमांडू की इन फेमस जगहों पर लोग दूर-दूर से आते हैं। काठमांडू की यह जगहें इतनी ज्यादा अच्छी व खूबसूरत हैं कि आपको यहां पर घंटों रुकने का मन करेगा। प्रकृति के आकर्षक दृश्यों के साथ जंगल के बीच ट्रेकिंग कर आपका दिन बन जाएगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको काठमांडू की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गार्डन ऑफ ड्रीम्स
बता दें कि सपनों के इस बगीचे की खूबसूरत देख आपका मन मोहित हो जाएगा। यह काठमांडू का एक फेमस लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। आप यहां पर आकर सुकून के दो पल बिता सकते हैं। इस गार्डन को 1920 के दशक में बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: घुमक्कड़ लोग इन ऑफबीट डेस्टिनेशन पर जरुर घूमने जाएं, यहां आप सुकून के पल बीता सकते हैं

आप जैसे ही इस गार्डन में एंट्री करेंगे, तो आपको यहां पर हरी घास, रंग-बिरंगे फूल और फव्वारे लगे दिखेंगे। काठमांडू एक व्यस्त शहर है और शांति का एहसास करने के लिए आप यहां आ सकते हैं।
तौदाहा झील
काठमांडू से लगभग 6 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में तौदाहा झील स्थित है। इस झील का पानी शांत और मीठा है। हरी-भरी पहाड़ियों और दलदली भूमि वाली इस जगह पर पर्यटकों की भीड़ लगती है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी है।
पशुपतिनाथ मंदिर
बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दुनिया के सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है। यह मंदिर काठमांडू शहर के केंद्र से लगभग 5 किलोमीटर पूर्व में है। इस मंदिर में दर्शन के लिए आने के लिए आपको बस, टैक्सी या फिर निजी वाहन लेना होगा।
स्वयंभू मंदिर
इन जगहों के अलावा आप स्वयंभू मंदिर में भी परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ दर्शन के लिए जा सकते हैं। काठमांडू से करीब 2 किमी दूर वेस्ट में यह मंदिर स्थित है। इस मंदिर को लोग बंदर मंदिर के नाम से जानते हैं। काठमांडू घाटी के ऊपर एक पहाड़ी पर स्वयंभू मंदिर स्थित है।

10 total views , 1 views today

Back
Messenger