Bareilly: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से आज लखनऊ और दिल्ली का सफर काफी मुश्किल भरा होगा. क्योंकि, मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद–गाजियाबाद रेलखंड के काफूरपुर और महेशरा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 43-ए पर रेल पथ की मरम्मत को लेकर ब्लॉक लिया गया है.
इस वजह से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर आदि स्टेशन से गुजरने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसिल की गई है. इसके साथ ही श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चलेगी, जबकि कई ट्रेन बदले रूट से संचालित होंगी.
बरेली वाया मुरादाबाद दिल्ली रेल खंड के ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह 09:50 बजे से शाम 04:20 बजे तक (कुल 06:30 घंटें) का ट्रैफिक और पॉवर ब्लाक लिया गया है, जिसके चलते ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली–राजगीर नई दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय दोपहर 01:10 बजे चलने के स्थान पर 01.10 घंटा देरी से चलेगी. ट्रेन संख्या 13258 (आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से अपने निर्धारित समय दोपहर 01.35 बजे चलने के बजाय 1.10 घंटा देरी से चलेगी.
ट्रेन 15060 (आनंद विहार टर्मिनल–लालकुआं) एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.15 बजे चलने के स्थान पर 01 घंटा देरी से चलेगी. ट्रेन 12584 (आनंद विहार टर्मिनल–लखनऊ) कैंसिल रहेगी. ट्रेन 15128 (नई दिल्ली–बनारस) को कैंसिल किया गया है. ट्रेन 04393 स्पेशल ट्रेन (अलीगढ़–गजरौला) एक्सप्रेस गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद तक जाएगी. ट्रेन 04394 (गजरौला-अलीगढ़) गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी. ट्रेन 20506 (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद–हापुड़-मुरादाबाद के स्थान पर गाजियाबाद-टपरी-लक्सर मुरादाबाद होकर डिब्रूगढ़ जाएगी. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित होगा.
Lucknow: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में शिरीष कुंदर की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश…
ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा शुरू हो गया है. इस वजह से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है. उत्तर रेलवे की ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ आदि स्टेशन पर घंटों की देरी से पहुंच रहीं हैं. इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर यात्री ट्विटर पर भी रेलवे से शिकायत करने लगे हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली