Breaking News

UP: बरेली में AIMIM प्रत्याशी के अवैध ढाबे पर चले BDA के बुलडोजर, 542 दिन का निर्माण 45 मिनट में ध्वस्त

Bareilly News: बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी तौफीक प्रधान के दो मंजिला ढाबा/रेस्टोरेंट बीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बुलडोजर से कुछ ही देर में ढाबे को धवस्त कर दिया.

बीडीए अफसरों का कहना है कि, यह रेस्टोरेंट ग्रीन बेल्ट में बनाया गया था. तौफिक प्रधान ने विधानसभा चुनाव 2022 हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के टिकट पर बिथरी चैनपुर विधानसभा से लड़ा था. मगर, उनको सिर्फ 2858 मत यानी 1.15 फीसद वोट मिले थे. हालांकि, यह कांग्रेस उम्मीदवार अलका सिंह को मिले 1482 मतों से काफी अधिक हैं. बिथरी विधानसभा से भाजपा कैंडिडेट डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की थी.

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की प्रवर्तन टीम ने बड़े बाईपास पर ग्राम कचौली के निकट ग्रीन बैल्ट में स्थित दो मंजिला अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट पर ध्वस्तीकरण को पहुंची. एआईएमआई नेता ने ग्रीन बैल्ट में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगभग 700 वर्गमी. क्षेत्रफल में दो मंजिला अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट का निर्माण किया था.

इसके बाद अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट के विरूद्ध उ.प्र.नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई बीडीए के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, हरीश चौधरी आदि ने प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में अवैध ढाबे/रेस्टोरेन्ट को बुल्डोजर से ध्वस्त किया.

प्रशासन की इस कार्रवाई का तौफिक ने विरोध किया, लेकिन टीम ने एक न सुनी. इसके बाद टीम ने 542 दिन में निर्मित ढाबे को बुल्डोजर से 45 मिनट में ही ध्वस्त कर दिया. बीडीए लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है. इससे पूर्व भी कई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है. बीडीए के ओएसडी गौतम सिंह ने बताया कि बड़ा बाईपास पर कचौली के पास ग्रीन बेल्ट में बिना नक्शा पास कराकर ढाबा निर्माण किया गया था. उसको ध्वस्त कर दिया गया है. तौफिक प्रधान की अपराधिक छवि की बताई जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Loading

Back
Messenger