Breaking News

UP News: गौतमबुद्ध नगर में भीषण सड़क हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

Noida News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में छाया घना कोहरा राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. सोमवार को औरैया, अलीगढ़ और हापुड़ में सड़क हादसों के बीच आज गौतमबुद्ध नगर में बस और कंटेनर के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10-15 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

सड़क हादसे की ये घटना थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच की है. घटना की जानकारी मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे गई है. वहीं घायलों का उपचार जारी है.

घटना को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि, मंगलवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर यात्री बस जो कि कंटेनर के पीछे थी अचानक कंटेनर के रुकने और अधिक कोहरा होने के कारण बस पीछे से टकराकर रेलिंग से नीचे उतर गयी. बस में लगभग 60 यात्री वार थे जिनमें 10-15 लोग घायल हो गये. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण सोमवार को भी अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई थीं. लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. इसका जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा. यूपी में विजिबिलिटी कम होने से कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे 19 लोगों की जान चली गई तथा 40 से अधिक लोग घायल हो गए. कोहरे से हुए हादसों में कानपुर और आसपास के जिलों में 10, आगरा और मेरठ मंडल में चार-चार और बदायूं में शिक्षक की मौत हुई. इस बीच आज सुबह गौतमबुद्ध नगर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है.

Loading

Back
Messenger