Breaking News

Kanpur: सीएम योगी आज कानपुर को देंगे 388 करोड़ की सौगात, 258 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Kanpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 9 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां वीएसएसडी कॉलेज मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस दौरान 330 करोड़ रुपए के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके लिए मैदान में 258 पत्थर लगाए गये हैं. इसमें 144 करोड़ से हुए 102 कार्यों का शिलान्यास होगा. वहीं 186 करोड़ से 156 कार्यों का लोकार्पण होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से ही रिमोट का बटन दबाकर परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए जनसभा मैदान में 258 पत्थर लगाए जाएंगे. रिमोट का बटन दबते ही पत्थर से परदा हटेगा. सम्मेलन को लेकर डीएम, एडीएम सिटी, एडीएम फाइनेंस, पीडी डीआरडीए और डीपीआरओ ने वीएसएसडी कॉलेज में तैयारियों को लेकर सभी इंतजाम कर लिए गये हैं.

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में होने जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद करेंगे. इनमें 11 उघमी, 19 व्यापारी,13 डॉक्टर और 8 शिक्षक शामिल हैं. सम्मेलन में 11 विभागों के करीब 12,500 लाभार्थी बुलाए गए हैं. सबसे ज्यादा स्वनिधि व आवास योजना के 5,500 उज्ज्वला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना व मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी हैं.

UP Breaking News Live: सीएम योगी का आज कानपुर दौरा, विकास परियोजनाओं की प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन

मुख्यमंत्री योगी वीएसएसडी कॉलेज में 20 लाभार्थियों को मंच से पीएम आवास की चाबी, लोन का चेक सौंपेंगे. इसके लिए लाभार्थियों को चिह्नित कर लिया गया है. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि सीएम 9 दिसम्बर को कानपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हुई कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें पालिका स्टेडियम का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डिजिटल क्लास रूम, ग्रीन पार्क की विजिटर गैलरी, फजलगंज बस डिपो वर्कशॉप चार्जिंग स्टेशन, 30 बस स्टॉप का आधुनिकीकरण समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

Loading

Back
Messenger