Breaking News

बनारस में कोरोना पॉजिटिव 49, नगर में आज संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बनारस में 49 पहुंच गई है।

मंगलवार को सर्वाधिक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बुधवार को नगर क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। सभी प्रकार की दुकानें, मंडी बंद रहेंगी। दूध की होम डिलीवरी और सामाजिक संस्थाओं को भोजन के पैकेट बांटने की अनुमति रहेगी। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल से जुड़े मेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियोंको मूवमेंट की इजाजत होगी। वायरस से संक्रमित दवा कारोबारी व तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से शहरी इलाके में बेचैनी है। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन शहर में दुकानों को नए सिरे से खोलने की रणनीति पर काम करेगा।

डेढ़ साल का बच्चा भी संक्रमित

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित दवा कारोबारी के चार सदस्यों पिता, पत्नी, बहन,डेढ़ साल के भांजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित कारोबारी के संपर्क में आने उसके तीन कर्मचारी और एक मेडिकल स्टोर संचालक भी पॉजिटिव निकले हैं।

जमाती के संपर्क में तीन और पॉजिटिव: कर्नाटक के जमाती के संपर्क में आए भेलूपुर, रेवड़ी तालाब के तीन लोग भी संक्रमित हो गए हैं।

अधिवक्ता भी हो गए संक्रमित: शहर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस 40 हो गए हैं। वायरस से संक्रमित आठ लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। सिगरा में एक अधिवक्ता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद शहर में छह और इलाकों को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया है।

वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में गश्त करते आरएएफ के जवान व पुलिसकर्मी ’जागरण

’शहर की सभी दुकानें रहेंगी बंद और पास किए गए निरस्त

’मंगलवार को मिले 12 पॉजिटिव , 40 एक्टिव केस, 14 हॉटस्पाट

’दवा कारोबारी और तब्लीगियों के चलते बिगड़े शहर के हालात

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुकानों-मंडी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है। यह आदेश सिर्फ नगर क्षेत्र में लागू रहेगा देहात में पूर्व के आदेश यथावत रहेंगे।

-कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआइआर की जाएगी। सभी प्रकार के पास निरस्त रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी पर ही बाहर निकल सकेंगे। पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।

– प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

जासं, जौनपुर: जनपद में दो सप्ताह बाद तीन और कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई है। इनमें दो मुंबई और एक वाराणसी से आया था। तीनों को उपचार के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी भेजा गया। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इनमें चार स्वस्थ हो चुके हैं। बदलापुर तहसील क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी नौ लोग ट्रक से 24 अप्रैल को मुंबई से आए थे। सभी को क्वारंटाइन में रखा गया था।

Loading

Back
Messenger