Breaking News

UP: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र केस में आज कोर्ट करेगा सुनवाई, आजम भी हेट स्पीच मामले में देंगे सफाई

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा आज कोर्ट में पेश होंगी. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र केस में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी, वहीं हेट स्पीच मामले में आजम खान सफाई देंगे.

इधर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने आजम खां की याचिका पर रामपुर के डिस्ट्रिक्ट जज और राज्य सरकार से 10 दिन में जवाब मांगा है. याचिका में रामपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में चल रहे छह मुकदमों की सुनवाई किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर करने की मांग की गई है. यह आदेश जस्टिस डीके सिंह ने आजम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनकर दिया है. याचिका पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को निर्धारित की गई है.

Loading

Back
Messenger