Breaking News

UP Crime: सुलतानपुर में पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Lucknow News: प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान चार गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. तस्कर के पैर में गोली लगी है. लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत कस्बे से मंगलवार देर रात गोवंशीय पशु को वाहन पर लादकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तस्करों को लेकर अलर्ट थी, इसके बाद ये मुठभेड़ हुई.

अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात शिवगढ़ पुलिस को पशु तस्करों के थाना क्षेत्र से गुजरने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें तीन तस्कर गुड्डू पुत्र शब्बीर, बाबू पुत्र अनवर व मोहम्मद सिराज पुत्र रफीक हैं, जबकि तस्कर जबीउल्लाह पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ है.

तस्कर जबीउल्लाह उर्फ बिल्ला पहले भी गोवध अधिनियम का अभियुक्त रहा है. जबीउल्लाह का पिता गोवध व गैंगस्टर में शामिल रहा है. अन्य तस्करों पर भी पहले से एफआईआर दर्ज हैं. सभी शातिर अपराधी हैं. इससे पहले मंगलवार देर रात लम्भुआ कस्बे के मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन से उतरे छह लोगों ने एक सांड को पकड़ लिया. इस दौरान मौके से अन्य गोवंशीय पशु भागने लगे. उनकी आवाज सुनकर कस्बे के लोगों के जागने पर तस्कर फरार हो गये.

इस घटना का वीडियो बुधवार को जिले में वायरल होने लगा. इस पर एसपी सोमेन बर्मा ने एफआईआर दर्ज करवायी और मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया. उन्होंने संबंधित स्थल पर ड्यूटी में नियुक्त तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पीआरडी के दो जवानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद देर रात तस्करों की शिवगढ़ पुलिस से मुठभेड़ हुई.

Loading

Back
Messenger