Breaking News

एचडीएफसी बैंक ने यूपी रीजन में खोलीं 101 गोल्ड लोन डेस्क, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया उद्घाटन

Lucknow: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यूपी रीजन में 101 गोल्ड लोन डेस्क (Gold Loan Desk) शुरू की हैं. मंगलवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन शाखाओं का उद्घाटन किया. राज्य में 350 से अधिक शाखाएं हैं, जहां गोल्ड लोन की सुविधा मिलेगी. मंगलवार को लांच की गयी 101 डेस्क में से 90 उत्तर प्रदेश में और 11 उत्तराखंड में हैं.

क्षेत्रीय ग्रामीण प्रमुख उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अनिल खुगशाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले 2 वर्षों में पूरे भारत में गोल्ड लोन की मांग बढ़ रही है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की गोल्ड लोन डेस्क (Gold Loan Desk) लोगों को न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और पारदर्शी शुल्क के साथ अपने बेकार पड़े सोने का अधिकतम लाभ उठाने की अनुमति देगी. गोल्ड लोन 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगा.

अनिल खुगशाल ने बताया कि गोल्ड लोन आवेदकों में वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों श्रेणियों से लेकर विभिन्न खंड शामिल हैं. न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ छोटी अवधि के लिए त्वरित ऋण तलाशने वाले लोगों को इस सुविधा से लाभ होगा. बेकार पड़े सोने पर लोन वित्तीय जरूरतों या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी है. ये शाखाएं अल्पावधि के साथ-साथ दीर्घकालिक जरूरतों के लिए पूंजी जुटाने के प्रभावी तरीके की सुविधा देंगी. इससे राज्य भर के लोगों को मदद मिलेगी.

Loading

Back
Messenger