Breaking News

Weather Update: गाजियाबाद में बारिश से गिरा पारा, IMD ने UP के कई जिलों में जारी किया वर्षा का पूर्वानुमान

Uttar Pradesh Weather Update: जनवरी महीने के अखिरी दिन के साथ ही आज से कड़ाके की सर्दी से भी राहत मिलना शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी आज से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जोकि किसानों के लिए चिंता का विषय है. कई जिलों में बारिश के कारण पहले ही फसलों को भारी नुकसान हो चुका है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश (UP Weather) में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य में आज हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के बाद रातें अधिक सर्द हो जाएंगी. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय सक्रिय हो रहा जोकि राज्य में बारिश का कारण बन रहा है.

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के अनुसार, गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. बीते एक सप्ताह से लगातार धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है, लेकिन पश्चिमोत्तर में हो रही वर्षा के चलते उधर से आ रही पछुआ हवाओं ने गोरखपुर में पारा गिरा दिया है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर सहित पूर्वांचल में मंगलवार से बूंदाबांदी और हल्की वर्षा का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनवरी का महीना समाप्त होते-होते ठंड से राहत मिलने लगी है. आज सुबह की शुरुआत हल्की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मध्यम बारिश की भी आशंका है. साथ ही 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.

वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद और नोएडा में सोमवार से रुक-रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है. गाजियाबाद में सोमवार को हुई बारिश के कारण आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा और गाजियाबाद में आज भी बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

Loading

Back
Messenger