Kanpur Weather Update: पश्चिम से आ रहीं बर्फीली हवाओं से कानपुर समेत पूरा उत्तर प्रदेश कांप उठा है. गलन और ठिठुरन बढ़ने के साथ शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है. कानपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात में पारा लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि,अगले 72 घंटों मे ठंड और बढ़ने के आसार हैं. अगले 2 दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. 24 घंटे में हल्के बादल भी आ सकते हैं. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल पर ठिठुरन और बढ़ेगी. एक जनवरी को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रह सकता साथ ही घना कोहरा रहने की संभावना है.
दरअसल, कानपुर में हवा की रफ्तार अधिक बनी हुई है. सुबह इसकी गति 20 किमी प्रति घंटा तो रात में 15 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है. बर्फ से ढके पहाड़ों से होकर आ रही इन हवाओं ने सर्दी को बढ़ा दिया. दूसरा कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम होना रहा. इससे भी ठिठुरन बढ़ गई. सुबह और शाम घना कोहरा भी रहा. पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 6.8 डिग्री की कमी आई है. दिन का पारा सामान्य से 03.5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया. रात के तापमान में अपेक्षाकृत कमी नहीं हुई, फिर भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 01.2 डिग्री कम है.
Lucknow Weather Update: लखनऊ में ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम
कानपुर में सर्दी का असर बढ़ने पर नगर निगम ने 24 घंटे में ही अलाव के प्वाइंट्स बढ़ा दिए हैं. रविवार तक 63 स्थानों पर लकड़ियां भेजी जा रही थीं, जिसे बढ़ाकर सोमवार को 85 तक पहुंचा दिया गया है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने मंगलवार को समीक्षा की, जिसके बाद ऐसे प्वाइंट्स की संख्या 98 कर दी. सभी जगहों की जीपीएस लोकेशन समेत फोटो और वीडियो भी नगर निगम के ग्रुप पर अपलोड की गईं हैं ताकि क्रॉस चेकिंग हो सके. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि अभी और प्वाइंट्स चिह्नित किए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर लोगों को राहत मिल सके.