Lucknow News: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार लगातार बड़ा कदम उठा रही है. इस बीच प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की डेट निर्धारित होने से पहले सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस क्रम में पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर और अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
सरकार ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाकर भेजा गया है, जबकि प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी नियुक्त किया है. वहीं प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलोक सिंह को कानपुर जोन के नए एडीजी के रूप में तैनाती दी गई है.
सरकार ने आईपीएस अधिकारी राज कुमार को बतौर एडीजी लॉजिसटिक्स विभाग में तैनाती दी है. कुमार अब तक बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की कमान सौंपी गई है, जोकि इससे पहले कानपुर जोन के एडीजी थे. आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी नियुक्त किया गया है.