Breaking News

आगरा में लघु उद्यमियों के लिए अतिथि वन में होगा कुंभ, समस्याओं के समाधान और विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

Agra News: आगरा के अग्रवन में रविवार यानी आज सैकड़ों की संख्या में लघु उद्यमियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में देशभर के करीब 600 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे. इस दौरान नई उद्योग नीति से लेकर उद्यमी की समस्याओं भविष्य की रणनीति और लघु उद्योग भारती के संगठन विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राजीव बंसल, संजीव जैन, अरविंद शुक्ला, सुमित अग्रवाल ने उद्यमी कुंभ का पोस्टर आमंत्रण पत्र जारी किया और जानकारी दी कि रविवार को शहर के अतिथि वन में भव्य उद्यमी कुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने बताया कि, आगरा में यह लघु उद्यमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा. जिसमें उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से 600 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे और इस सम्मेलन में 6 सत्र होंगे. जिनमें उद्यमियों की समस्याओं, नए उद्योग की राह, औद्योगिक विकास, उद्योग नीति व इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा की जाएगी. उद्यमी कुंभ के लिए रविवार सुबह 9:00 बजे से पंजीकरण भी शुरू हो जाएंगे.

UP: आगरा के स्कूल में मिनटों में सवाल हल करते हैं बच्चे, गणित में ले रहे दिलचस्पी, शुरू की मैथमेटिक्स लैब

आपको बता दें, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, महामंत्री घनश्याम ओझा इस कार्यक्रम में समन्वयक है. वहीं कार्यक्रम के समापन में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना भी इसमें शामिल होंगे.

Loading

Back
Messenger