Breaking News

Rampur News: आजम खान को भारी पड़ा महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान, गंभीर धाराओं में केस दर्ज, कार्रवाई शुरू

Rampur News: रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur By Election 2022) के प्रचार में जुटे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के विवाद बयान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच महिलाओं को लेकर दिए गये बयान मामले में उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, आजम खान रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने 29 नवंबर को शुतरखाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘आज हम लोगों के साथ हो रहा है, उसका बदला लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा. भले ही मैं उस दिन रहूं या न रहूं, लेकिन आप तो रहेंगे ही. उन्होंने कहा कि जैसा बर्ताव उनके साथ हो रहा है, अगर वैसा वे 4 सरकारों में रहने के बाद करते तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी भी है या नहीं.

महिलाओं को लेकर दिए गये विवादित बयान को लेकर गंज थाने में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने कहा कि, आजम खान ने महिला को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. हम सबके वोट से ही वो मंत्री बने हैं, और आज वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं. महिला ने कहा कि आजम की नजर में महिलाओं के लिए कोई इज्जत नहीं है. इस बयान से मुझे तकलीफ हुई है. सभी औरतें एक ही जैसी हैं. उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

BJP प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर पहुंचीं जयाप्रदा, बोलीं- आजम के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए

आजम के खिलाफ दर्ज किए गये मामले को लेकर सीओ सिटी अनुज चौधरी ने कहा कि, 29 तारीख को मोहम्मद आजम खान सपा प्रत्याशी असीम राजा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, तभी उन्होंने टिप्पणी की, जिसको लेकर कुछ महिलाओं में भारी नाराजगी है. उन्होंने ऑडियो के साथ थाने में तहरीर दी और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में आजम के खिलाफ धारा 394 B, 354A, 353A, 505,504, 509,125 में केस दर्ज किया है.

Loading

Back
Messenger