Barabanki News: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने बिना किसी देरी के गिरफ्तार कर लिया. शहर में लूट की घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया है कि लूट की वारदात को इन्होंने ही अंजाम दिया था.
थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने बताया कि, पुलिस दरियाबाद अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो युवक दिखे. उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने तेजी से भागने का प्रयास किया, लेकिन जब पीछा करके पुलिस ने ओवरटेक किया तो एक बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. फिलहाला, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.