Breaking News

बलिया में बनी पीपीई किट को सरकार से मिली मंजूरी

जनपदवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि बलिया में बनी पीपीई किट को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है जिससे बलिया में स्वयंसहायता समूहों द्वारा निर्मित इस पीपीई किट से कोरोना महामारी से लड़ाई में मदद मिलेगी साथ ही जनपद में लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

बलिया में बनी पीपीई की गुणवत्ता को परखने के बाद इसपर सरकार की तरफ से मुहर लग गई है जिससे कि अब इसके उत्पादन में और भी तेजी आयेगी, पीपीई किट के बलिया में ही बनने पर लेबोरेटरी के एजीएम ने भी खुशी जताई है। यह बलिया जैसे एक छोटे जिले के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

अब यहाँ बनी पीपीई किट अन्य राज्यों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगी जिससे कि कोरोना से लड़ने में और आसानी होगी तथा हमारे डॉक्टर्स और नर्सों का जीवन बचाना भी सुनिश्चित हो पायेगा।

इसको को बनाने वाले सुरेंद्र सिंह छाबड़ा की माने तो किट को बनाने का विचार उनके मन में प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर वोकल की अपील के बाद आया था, संयुक्त मजिस्ट्रेट बलिया श्री विपिन कुमार जैन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर इस किट को बनाने का फायदा यह भी हुआ है कि अब हमें कहीं बाहर से किट मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही इससे निर्भरता भी खत्म हुई है।

Loading

Back
Messenger