Breaking News

Rampur By Election Voting Live: रामपुर में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 11.30 फीसदी मतदान


रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. रामपुर में 11 बजे तक 11.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

बीजेपी समाजवादी पार्टी की निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी. मैनपुरी रामपुर और खतौली में समाजवादी पार्टी की चुनाव में अराजकता को लेकर बीजेपी कुछ देर बाद निर्वाचन आयोग पहुंचेगी. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग जायेगा

रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. रामपुर में 9 बजे तक 3.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा के मतदाओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मतदान की अपील की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाइयो-बहनो! सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए आज मतदान अवश्य करें. हर वोट अमूल्य है. पहले मतदान-फिर जलपान!

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. कुल 3.88 लाख मतदाता वोट डालेंगे. वोटिंग के लिये 454 बूथ बनाये गये हैं. इस उपचुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है. सपा के आजम खान के खास असीम रजा और बीजेपी से आकाश सक्सेना मैदान में हैं.

Loading

Back
Messenger