Breaking News

UP Weather: बारिश के बाद सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, आगे और सताएगी सर्दी, जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

Lucknow: मौसम में हुए बदलाव के कारण राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में हवाएं चलने के कारण सर्दी ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है. शुक्रवार रात में हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार सुबह से ही सर्द हवाएं चलने के कारण लोगों को गलन के कारण जहां दिक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं कोहरे से जरूर निजात मिली. पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार रात में बारिश ने ठिठुरन में इजाफा किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में बूंदाबांदी को लेकर चेतावनी दी है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक आज भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. शाम तक बर्फीली हवा चल सकती है. मौसम में हुए बदलाव के कारण नमी बढ़ने से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है.

राजधानी लखनऊ में अचानक से हुई बारिश से गलन बढ़ गई है. शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि अलीगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मताबिक यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.

अगले चौबीस घंटे में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा कई पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश में अभी अगले तीन दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे. इतना ही नहीं आज कई स्‍थानों पर तेज हवा चलने के साथ गरज-चमक के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है.

सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली समेत कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा यहां रविवार को भी कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना डिप्रेशन बेहद आगे बढ़ रहा है. यह धीरे-धीरे पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा में पूरे श्रीलंका में कोमोरिन क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. इसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा.

अटल जयंती: योगी सरकार 98 हजार लोगों को एक दिन में देगी नल कनेक्शन, ‘संकल्प अटल हर घर जल’ अभियान आज से..

घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क के साथ रेल और हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं. विजिबिलिटी कम होने के कारण प्रदेश में हवाई व रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

Loading

Back
Messenger