Breaking News

Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में आज बारिश की संभावना, गिरेगा पारा, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जनवरी महीने के समापन के साथ ही कड़ाके की ठंड से भी छुटकारा मिलने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही आज बदली और बरसात के बीच कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की संभावना है.

वहीं, आगरा में देर रात से ही घने बादल हो रहे थे, जिसकी वजह से आज सुबह करीब 6 बजे से तेज बारिश भी होने लगी. लगातार मूसलाधार बारिश से तापमान में भी गिरावट आने लगी है. जिले में जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को तेज बारिश की आशंका है. दोपहर में यह बारिश और ज्यादा बढ़ सकती है. वहीं अगर आगरा में हवा की रफ्तार की बात की जाए तो अभी 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच में रफ्तार में इजाफा होगा और 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हल्के बादलों के साथ तेज धूप रहेगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनवरी का महीना समाप्त होते-होते ठंड से राहत मिलने लगी है. आज सुबह की शुरुआत हल्की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मध्यम बारिश की भी आशंका है. साथ ही 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के अनुसार, गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. बीते एक सप्ताह से लगातार धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, लेकिन पश्चिमोत्तर में हो रही वर्षा के चलते उधर से आ रही पछुआ हवाओं ने गोरखपुर में पारा गिरा दिया है जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर सहित पूर्वांचल में सोमवार से बूंदाबांदी और हल्की वर्षा का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. शनिवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो औसत अधिकतम तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Lucknow Weather Update: लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, कड़ाके की ठंड से मिली राहत, जानें अपने शहर का वेदर

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के अनुसार, वायुमंडलीय परिस्थिति तैयार हो रही है. पश्चिमोत्तर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके अलावा हरियाणा की ऊपरी हवा में एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र भी बना हुआ है. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50% स्थान पर बूंदाबांदी हो सकती है और 25% जगहों पर हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

इधर, कानपुर में रात के समय सर्दी बढ़ती जा रही है, लेकिन तेज धूप निकलने के कारण दिन का पारा बढ़ा है. रविवार को रात का पारा 05.2 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि दिन का तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गया. रविवार की रात सबसे सर्द रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में कोहरा बढ़ सकता है, लेकिन बारिश की संभावना कम है. अभी भी रातें सर्द रहेंगी, लेकिन दिन गर्म बना रहेगा. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 04 डिग्री अधिक हो गया.

Loading

Back
Messenger