पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट उद्घाटन किया. अब अयोध्या शहर एयर कनेक्टिविटी के जरिये देश-विदेश से जुड़ गया है. भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इसे 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पिछले साल अप्रैल में एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किया था. इसके अनुसार ही अयोध्या एयरपोर्ट को तैयार किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 821 एकड़ भूमि मुहैया कराई गई. संजीव कुमार ने आगे कहा कि अयोध्या के लिए एयर कनेक्टिविटी जरूरी है और एयरपोर्ट प्राधिकरण इस विस्तार से खुश है.