Agra News: आगरा के कोतवाली पंपिंग स्टेशन पर तीन दिन का शट डाउन लिया जा रहा है. जिसके चलते ताजनगरी के कई इलाकों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. ऐसे में इन इलाकों के लोगों को पानी के लिए जल निगम के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, जिससे उन्हें टैंकर की आपूर्ति की जा सकेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में स्थित पुराने जोनल पंप के स्टेशन के स्थान पर इसी परिसर में नया पंपिंग स्टेशन बनाया गया है, जिसे कई इलाकों से जोड़ा जा रहा है और इसी वजह से 3 दिन तक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को बंद किया गया है.
Covid In Agra: चीन से लौटे युवक के संक्रमित होने पर आगरा में अलर्ट, लोगों को याद आई दूसरी लहर की तबाही
तीन दिन तक यहां के कई क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा, जिसमें काला महल, मोती कटरा, बेलनगंज, गधापाड़ा, मानपाडा, रोशन मोहल्ला, मंटोला, पीपल मंडी, हिंग की मंडी, सदर भट्टी आदि क्षेत्र में पानी की किल्लत रहेगी और यह तीन दिन तक बरकरार रहेगी. 26 दिसंबर सुबह 10 से 28 दिसंबर शाम तक यह काम चलेगा. यहां पर 500 एमएम की पानी की पाइप लाइन में कनेक्शन किया जाएगा.